Create A Free Mobile App : फ्री में खुद का मोबाइल एप्प कैसे बनाते हैं जानें

इसके लिए आप इस स्टोरी को अंत तक देखे आप 2 मिनट में सिख जाएंगे

Open Appsgeyser Website

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Appsgeyser website को open करें. ये आपका पहला कदम है।

Create Now For Free

अब आपके सामने Create Now For Free नाम से एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें तथा आगे बढ़े।

Select Your Category

अब आप category select करे. जैसे website, massanger, game, browser, photo के लिए app बनाना चाहते हो आदि में से कोई भी एक category select करनी होगी.

Enter Your Website URL

Website app Create करने के लिए आप अपने  Website का URL दे. और फिर  Next पर Click कर दे

Fill App Name And Other Details

अपने App का Name, Icon, Description आदि डाल दीजिए तथा Create Option पर Click कर दे.

Enter And Verify Your Email ID और Password

अब एक Email ID और Password दे कर sign up click करना होगा तथा आगे बढ़े।

Verify Confirmation Mail

तथा फिर उससे आपके Email ID पर एक Confirmation mail आएगा उसे Verify भी करना होगा.

Download Your App

Verify करने के बाद आप अपने Appsgeyser website के dashboard पर जाये या यहाँ नीचे क्लिक करें

अंत में वहां पर एक link दिया होगा. उस पर click करके अपने app को download कर सकते है. और open कर सकते है.