(सिर्फ 1 दिन में) Google Adsense Account Approval Hindi 2023 में
#1 यूजर, एडसेंस, ब्लॉग फ्रेंडली थीम का उपयोग करें
Theme ऐसा यूज़ करो जो ज्यादा Popular हो और सभी यूज़ करते हो. अपने हिसाब से नया Theme न रखें.
#2 Blog के लिए जरुरी Pages बनाए
Website में Contact Us, About Us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms & Condition, जैसे महत्वपूर्ण Pages बना लेवें.
#3 डोमेन की उम्र 1 महिने से ज्यादा हो
आपका Blog अगर Blogger पर है तो आपको 5 महीने बाद Apply करना है और यदि यह Wordpress पर है तो कम से कम 1 महीने से ऊपर उम्र होने के बाद आप कभी भी Adsense के लिए Apply कर सकते हो.
#4 यूनिक और हाई क्वालिटी लेख पब्लिश करें
आपको High Quality Post या Content लिखना होगा आप कहि से कॉपी मत कीजियेगा
#5 Illegal Content न लिखें
वेबसाइट पर Gambling, Hacking, Adu*T, Rummy Content कभी भी पब्लिश न करें.
#6 किसी अन्य Ad Network का उपयोग न करें
आप किसी भी ऐड नेटवर्क या एफिलिएट बैनर और लिंक को अपने ब्लॉग पर ना लगाए
#7 फेक और स्पैम ट्राफिक लेने से बचें
Bot ट्राफिक या अन्य फालतू वेबसाइट से ट्रैफिक न लेवें.
#8 ब्लॉग पर SSL सर्टिफिकेट का उपयोग करें
अपने ब्लॉग या वेबसाइट में SSL Certificate का उपयोग करते है तो इससे गूगल सर्च इंजन और यूजर दोनों का ट्रस्ट बढ़ता है.
#9 Top TLD डोमेन और प्रोफेशनल ईमेल ही खरीदें
यदि आप फ्री डोमेन जैसे – .Tk, .Ml का उपयोग करते है तो एडसेंस अप्रूवल नही मिलेगा. आपको हमेशा डोमेन को .Com, .Net, .In, डोमेन एक्स्टेन्शन के साथ ही खरीदना चाहिए.