यहां 69 दिन तक नहीं डूबता सूरज! देखें कैसी है जिंदगी

दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां कई-कई महीने तक रात नहीं होती, तो कई महीनों तक दिन ही नहीं होता. 

हम बता रहे हैं सोमारोय आइलैंड के बारे में जिसे land of midnight Sun भी कहा जाता है 

यहां साल में 69 दिन सूरज डूबता ही नहीं है. वहीं, सर्दियों के मौसम में 90 दिन तक सूरज दिखता भी नहीं है 

यहां लोग आधी रात में स्विमिंग करते या खेलते हुए मिल जाएंगे क्योंकि कई हफ्तों पर लगातार दिन ही रहता है 

गर्मी में आधी रात को निकला सूरज आकर्षण का केंद्र रहता है. इसे देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते हैं 

व्हाइट सैंड सी बीच के लिए मशहूर सोमारोय द्वीप नॉर्वे के पश्चिमी इलाके में बसा है और टूरिस्ट्स में खासा पॉपुलर है 

आइलैंड 84 एकड़ में है. पहाड़ियों और पानी के बीच बने वुडेन मकान और होटल यहां पर्यटकों को खासा लुभाते हैं 

आर्कटिक सर्किल के 200 मील उत्तर में होने के कारण यहां 18 मई से 26 जुलाई के बीच 69 दिन तक सूरज डूबता ही नहीं 

नवंबर से जनवरी के बीच 90 दिन तक यहां लॉन्ग पोलर नाइट का भी लोगों को सामना करना पड़ता है. यानी सूरज उगता ही नहीं. 

नवंबर से जनवरी के बीच जब हमेशा रात ही रहती है तो लोग टाइम को फॉलो करना छोड़ ही देते हैं 

जब मिडनाइट में सूरज निकलने का सीजन होता है तो रात के 2 बजे सड़कों पर बच्चे फुटबॉल खेलते, स्विमिंग करते दिख जाते हैं